जैसा कि हम सभी जानते हैं कि whatsapp आज यानी कि 2020 में एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर application हो गया है, जिसके 500 million से भी अधिक worldwide users है और ऐसा इसलिए भी हुआ है कि Whatsapp ने अपने features में काफी मेहनत की है जिसके कारण सब यूजर्स के लिए इसको use करना काफी सरल हुआ है जैसे यूजर्स इसमें खास events को status के तौर पर लगा सकते हैंं,साथ ही में दोस्तों परिवार वालों से बात कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं आदि। लेकिन फिर भी दुुुनियाभर के whatsapp यूजर्स को सबसे ज्यादा जो परेशान करता है वह है whatsapp video call record kaise karte hai इसके लिए वह लोग कई सारे अन्य विकल्प खोजते है, हालांकि जरूरी नहीं है कि वह इसमें कामयाब हो ही जाते हैंं ऐसे में दोस्तों हम आपके लिए कुछ ऐसे application और अन्य विकल्प लाएं है जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों, relatives के साथ हुुुई वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे download भी कर सकते हैं।